GREATINGS

THANKS FOR VISIT MY WEBSITE.FOR ANY QUERY PLEASE CALL 8486579557🙏🙏PLEASE ALSO SHARE OUR NEWS.

गौरव गौगाई होंगे असम में कांग्रेस-AIUDF के सीएम उम्मीदवार?

 


असम में अगले साल यानी 2021 में विधानसभा चुनाव होना है। फिलहाल असम में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। 

भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ,AIUDF, सीपीएम ओर अन्य कुछ क्षेत्रीय पार्टी मिलकर एक महागठबंदन बनाने जा रहा है। 

असम में महागठबंदन के सीएम उम्मीदवार के लिए गौरव गौगाई का नाम चल रहा है। 

गौरव गौगाई को हालहि में कांग्रेस के लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे गौरव गौगाई की कद को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर 2021 में कांग्रेस महागठबंदन को बहुमत मिलते है तो गौरव गौगाई को ही सीएम बनाने के बारे में ही हाईकमान सोच सकते है।बैसे भी गौरव गौगाई गांधी परिवार के बेहद करीबी है ।

 कांग्रेस के घटक दल AIUDF के विधायक रफिकूल इसलाम का कहना है कि "कांग्रेस महागठबंदन में बड़ा पार्टी है ओर कांग्रेस से ही सीएम होगा ऐसे में यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है कि वह लोग किसे सीएम बनाएंगे। असम को विकास, प्रगति के काम करने वाला सीएम मिलने वाला है। "

असम कांग्रेस का इसके बारे में कहना है कि "अगला सीएम कौन होगा उसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा, हम फिलहाल भाजपा की जनविरोधी सरकार को कैसे उखाड़ फेक सकते है उसमे ध्यान दें रहे है।" 

Post a Comment

0 Comments