यह सवाल हमारे जहन में इसीलिए आ रहा है क्योंकि हालही में नरेन्द्र मोदी के मन की बात में मिल रहे डिसलाईक से आप अंदाजा लगा सकते है। 30जूलाई को प्रसारित नरेन्द्र मोदी के मन की बात में अभी तक 7.2M लोग देख चुके है ओर जिसमें 441k लोग इसे लाईक कर चुके है ओर 1.2 Mलोग इसे डिसलाईक कर चुके है।
यह सिलसिला यहा तक बढ़ चुका है कि उसके बाद से जितने भी विडिओ आया है उन सभी विडियो में डिसलाईक का मानो तूफान सा आ गया हो। उसके बाद भाजपा ने युट्यूब चैनल से लाईक डिसलाईक की सुविधा को ही Disable कर दिया है I
◾क्यों मिल रहे डिसलाईक
जानकारो का मनना है कि,नरेन्द्र मोदी से छात्र तबका खासा नाराज है। मन की बात में लोग यह सोच रहे थे की परीक्षा ओर गिररही अर्थव्यवस्था के बारे में बात करेंगे,लेकिन वहा लोकल पे वोकल आदि बात से लोग संतुष्ट नहीं हुए।
भाजपा का आरोप:डिसलाईक के पिछे कांग्रेस का हाथ
भाजपा का आरोप है कि यह सारे डिसलाईक कांग्रेस के ईसारे पे हो रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह लोगो का गुस्सा है,लोग मोदी से अब खूश नहीं है ओर दिन बा दिन मोदी का लोकप्रियता घट रही है।
NARENDRA MODI
BJP
CONGRESS

0 Comments