शिवसेना ओर कंगना रानोत के बीच चल रहे लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहा। मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर ओर मिनी पाकिस्तान कहने के बाद से शिवसेना कंगना रानोत पर भड़की हुई है।
हालहि में ANI से बात करते हुऐ शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि "अगर वह लड़की( कंगना रानोत) महाराष्ट्र से माफी मांगता है तो मैं माफी के बारे में सोचुंगा।उसने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहाँ है, क्या वह अहमदाबाद को यह कहने का हिम्मत होगा। "
0 Comments